2015 के मनी इन बैंक में रोमन रेंस सबसे बड़े फेवरेट थे। उस मैच में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंगस्टन, केन, नेविल, डॉल्फ जिगलर और शेमस ने हिस्सा लिया। ऑर्टन जिनका अथॉरिटी और चैम्पियन सैथ रॉलिंस से दुश्मनी थी, जिस कारण वी भी उस मैच के फेवरेट्स में शामिल थे। तो केन और जिगलर को भी इस लिस्ट से हटाया नहीं जा सकता। लेकिन इस मैच को अंत में शेमस ने जीता। उस समय बाकी सुपरस्टार की तुलना में वो ऐसी किसी भी कहानी में नहीं थे, जो उन्हें यह कांट्रैक्ट दिला सके। ब्रे वायट के कारण रेंस यह मैच हार गए, शेमस ने इस बात का फायदा उठाया और लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor