साल 1999 में रे मिस्टीरियो का सामना हुआ NWO के मेम्बर नैश के साथ, जिसका परिणाम मिस्टीरियो को अपना मास्क गवाना पड़ा, जोकि मेक्सिकन रैसलिंग कमुयूनिटी के लिए एक तरह का अपमान था। केविन नैश उस समय एक बड़े स्टार थे और वो 7 फुट लंबे भी थे, जबकि मिस्टीरियो 5 फुट 6 इंच थे। यह फासला भी मिस्टीरियो के हौसले को कम नहीं कर पाया और उन्होंने नैश को हराया।
Edited by Staff Editor