यह हैरान कर देने वाला मैच हाल ही में हुआ है। ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले शो शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने डीन एम्ब्रोज़ की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 6वे मैच रखा। उस मैच में हिस्सा लिया जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, बैरन कोरबीन, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज और डॉल्फ जिगलर ने। उस मैच में ब्रे और कोरबीन के रूप में हील शामिल थे, तो सीना और स्टाइल्स के रूप में फ्यूचर चैम्पियन। लेकिन जिगलर के यह मैच जीतने से सबको काफी हैरानी हुई।
Edited by Staff Editor