रैसलमेनिया 30 से कई महीनों पहले से ही अथॉरिटी ने डेनियल ब्रायन को चैम्पियन बनने से रोका। उन्हें रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं लेने नहीं दिया गया, लेकिन उन्होंने ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की डिमांड की और वो उसे जीतकर मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के खिलाफ लड़ना चाहते थे। ट्रिपल एच को फैंस के दबाव के कारण इस मैच के लिए हामी भरनी पड़ी। डेनियल ब्रायन ने पहले ट्रिपल एच को हराया और बाद में रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर वो WWE चैम्पियन बने।
Edited by Staff Editor