जनवरी 4 1999 की रात सारे WCW फैंस के लिए एक यादगार रात थी। उस रात के मेन इवेंट में मिक फोले WWF चैम्पियन बनने वाले थे। हल्क़ होगन, जोकि NWO हॉलीवुड के लीडर थे और उनका सामना होना था केविन नैश से, वो भी वर्ल्ड टाइटल के लिए। नैश एक "फिंगरपोक ऑफ ड़ूम" से नीचे गये गए, जिसकी वजह से सारे फैंस काफी हैरान हुए।
Edited by Staff Editor