एटिट्यूड एरा के समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन की दुश्मनी से हर कोई वाकिफ था। वो दोनों एक दूसरे से नफरत करते थे। रैसलमेनिया 10 के अंत में जो कुछ भी हुआ, उससे सब हैरान रह गए। ऑस्टिन ने नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच में द रॉक को हराया, वो भी विंस मैकमैहन की मदद से जोकि एक चेयर लेकर रिंग में आए। मैच के बाद दोनों ने आपस में हाथ मिलाये।
Edited by Staff Editor