WWE एक्सट्रीम रूल्स: पे-पर-व्यू के 10 शानदार पल

एक्सट्रीम रूल्स में चौंकानेवाली एंट्री के साथ अच्छे मैच देखने को मिले और ये पे-पर-व्यू सफल रहा। इवेंट में केवल नताल्या और शार्लेट की ख़राब बुकिंग थी। लेकिन इसके अलावा बाकी सब दर्शकों के उम्मीद से भी अच्छा था। तो ये कहा जा सकता है एक्सट्रीम रूल्स एक्सट्रीम थी। थंबटैक से लेकर चेयर तक इस पे-पर-व्यू में वो सब चीजें थी जिसकी दर्शक उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे पल भी थे जो यादगार बन गए। ये रहे WWE एक्सट्रीम रूल्स के 10 बेहतरीन लम्हे: #10 कॉर्बिन की लो ब्लो lowblow-1463996284-800 बैरन कॉर्बिन ने एक्सट्रीम रूल्स में कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। कोर्बिन के पास बड़े शरीर और ताकत का फायदा था, तो वहीं शोऑफ़ ज़िगलर के पास स्फूर्ति और तेज़ी थी। ज़िगलर की तेज़ी को कम करने के लिए कॉर्बिन ने एक ख़राब काम किया, उन्होंने ज़िगलेर को लो ब्लो दे दिया। ज़िगलेर जब सुपरकिक की फ़िराक में थे तभी कोर्बिन ने नीच झुक कर उन्हें लो ब्लो दे दिया। फिर उन्होंने नीचे पड़े हुए ज़िगलेर को उनके अंतिम श्रण दिखाएँ।

#9 फेटल फ़ोर वे पॉवरबोम्ब powerbomb-1463991994-800

बाकि मैचों के मुकाबले IC का मैच एक्सट्रीम नहीं था। लेकिन वो उस रात का सबसे अच्छा मैच था। WWE के दर्शकों को हक्का-बक्का करने के लिए इन चारों ने अपनी रिंग काबिलियत दिखाई। जहाँ पर सब संघर्ष कर रहे थे और पिनफॉल किक आउट किए जा रहे थे, वहां पर एक चीज़ अभी भी याद है। स्विस सुपरमैन का पॉवरबोम्ब। ओवन्स टॉप रोप पर चढ़ गए लेकिन जेन और मिज ने मिलकर उन्हें सुपरफ्लिक्स दिया। लेकिन सिजेरो का कुछ और ही इरादा था, उन्होंने जेन और मिज को पॉवरबोम्ब दिया और साथ में ओवन्स को सुपरफ्लिक्स। #8 रुसेव की आक्रमता accolade-1463993470-800 इस मैच में रुसेव बहुत ही ज्यादा हावी थे। मैच के आखिरी समय में रुसेव ने कलिस्टो को टॉप रोप से उठा कर एप्रोन पर खतरनाक मिलिट्री प्रेस स्लैम दिया। रेफरी के मना करने के बावजूद उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के बीच से कैलीस्टो को खींच कर रिंग में लाए। पहले से चोटिल कैलीस्टो पर उन्होंने अकोलेड का इस्तेमाल किया और मैच जीते। कैलीस्टो के लिए इस तरह के व्यवहार और आक्रमता के लिए कई लोग उनसे नाराज़ हुए। #7 नताल्या का जर्मन सुप्लेक्स nat-char-1463996240-800 चाहे मैच का कुछ भी नतीजा हो, यहाँ से हम एक चीज़ नहीं छीन सकते, वो है इस मैच की तकीनीकी काबिलियत। इसमें कई सबमिशन होल्ड थे और जैसे-जैसे विमेंस रैसलर ने अपना काम किया वो कमाल का था। लेकिन हम यहाँ पर बात तकनीक की नहीं बल्कि खतरनाक जर्मन सुप्लेक्स की करेंगे जिसका इस्तेमाल नताल्या ने किया। इससे सभी चौंक उठे। हालांकि इसके पहले शार्लेट ने पॉवरबोम्ब का इस्तेमाल कियाअ था, लेकिन जर्मन सुप्लेक्स इसलिए ध्यान में हैं क्योंकि अक्सर महिलाएं इसका इस्तेमाल नहीं करती। क्या पता नताल्या फीमेल बीस्ट बन जाए। ये वीडियो देखिए। #6 जैरिको का एम्ब्रोज़ पर छड़ी का इस्तेमाल kendo-stick-1463994372-800 जेरिको कितने अच्छे हैं, ये सभी को पता है। इस मैच की सेटिंग जेरिको की काबिलियत को दिखाने के लिए ही बनाया गया था। एक्सट्रीम रूल्स में वे कमाल के हील बने हुए थे। हालांकि शुरुआत में वें डरपोक दिखे और असाइलम से भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना असली रूप दिखाया। एम्ब्रोज़ ने जेरिको को केज से जाने नहीं दिया तो दोनों केज के ऊपर ही लड़ने लगे और यहाँ पर जेरिको को फायदा हुआ। उन्होंने वहां पर लटकी कैंडो स्टिक उठा ली और टॉप केज पर ही एम्ब्रोज़ को ज़ोरजोर से मारने लगे। पुरे समय उनके चेहरे पर चिढ़ानेवाली मुस्कुराहट थी। इसमें थोड़े और एक्सट्रीम मोमेंट्स होते तो इसे टॉप 3 में शामिल किया जाता। #5 रोमन का ग़ुस्सा roman-rge-1463996193-800 रोमन रेन्स को तबाही बहुत पसंद है। स्टाइल्स के खिलाफ उन्हें मैच के बीच में रेन्स के सुपरमैन पंच पर स्टाइल्स ने शोल्डर टैकल किया जिससे रेन्स लड़खड़ाने लगे। रोमन रिंग के बाहर हुए और स्टाइल्स उनके पीछे गए और एप्रोन पर खतरनाक रनिंग नीज का उपयोग किया। लेकिन रोमन जल्द ही उभर गए और उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्टाइल्स को बड़ी बेरहमी से बैरिकेड पर दे मारा। उन्होंने स्टाइल्स को उठाकर फेंका, जब तक उनका ग़ुस्सा कम नहीं हुआ। इसी बीच कई टेबलें भी टूटी। रैना ने स्टाइल्स को टेबल पर भी फेंका। वैसे जिस तरह से इन दोनों की दुश्मनी चल रही है, उसमें ऐसा होना आम बात है। #4 स्ट्रैप्स straps-1463992649-800 एम्ब्रोज़ और जेरिको ने एक-दूसरे के लिए अपने ग़ुस्से से शो जीत लिया। मैच में जेरिको के हाथों में लटकी हुई स्ट्रैप आ गयी और उन्होंने उससे एम्ब्रोज़ को बहुत मारा। जेरिको हील थे और उनका इसका इस्तेमाल करना लाजमी था। लेकिन यहाँ पर थोडा बदलाव हुआ और एम्ब्रोज़ स्टाइल्स को पीटने लगे। लेकिन स्ट्रैप की चोट से बचने के लिए एम्ब्रोज़ के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कुछ तो था, लेकिन जैरिको के नहीं। बेचारे जैरिको, उनके शारीर को काफी चोट लगी। #3 स्टाइल्स स्नैप styles-rage-1463996143-800 मेन इवेंट के अंत में रेन्स की हिम्मत से स्टाइल्स का ग़ुस्सा और बढ़ गया। दो स्टाइल्स क्लैश (जिसमें से एक चेयर पर दी गयी थी) के बावजूद रेन्स उठ खड़े हुए। बौखलाए स्टाइल्स ने रेन्स को काट दिया। स्टाइल्स ने चेयर से बेरहमी रेन्स और उसोज़ को लगातार मारने लगे। उनपर अकेले वार करते हुए स्टाइल्स के चेहरे पर ग़ुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा था। दर्शकों को ऐसा लगा की ये कभी खत्म ही नहीं होगा। #2 निराश एम्ब्रोज़ 182_rules_05222016ej_0935-a5e417b62a3c5f99b82258caab11b62c-1463994530-800 इस मैच के अलावा किसी और को पहले दो स्थान नहीं मिल सकते। पहला एसैलाम मैच कमाल का था। 2*4 की नंगी तार से लिपटी बैट जिसका इस्तेमाल हार्डकोर लेजेंड मिक फॉली किया करते थे, उसका भी इस मैच में उपयोग हुआ। मैच के आखरी समय में जेरिको ने उस बैट से एम्ब्रोज़ पर हमला किया। उन्होंने उस बैट से तीन जोरदार वार किये। एम्ब्रोज़ के चेहरे के भाव से ये साफ़ पता चला की ये कितना दर्दनाक रहा होगा। #1 कीलें thumbtacks-1463994724-800 अगर एक्सट्रीम रूल्स में कोई सबसे एक्सट्रीम पल था, तो वो ये था। एम्ब्रोज़ ने नीचे थम्बटैक बिछा दिए और जेरिको के कोडब्रेकर को काउंटर करते हुए उन्हें इन थम्बटैक पर बिठा दिया। ये थम्बटैक जेरिको के शरीर में चुभे और वे दर्द से चिल्ला उठे। इसके पहले एम्ब्रोज़ ने जेरिको को बताया कि उस प्लास्टिक बकेट में किया है, जिससे जेरिको डर गए। बकेट में थम्बटैक देखकर उनके चेहरे का रिंग ही बदल गया। नीचे बिछी हुई थंर्बटेक का दोनों ने फायदा उठाने की कोशिश की। इसमें एम्ब्रोज़ सफल हुए और उन्होंने पहले एसैलाम मैच में जेरिको को थंर्बटेक पर पटक दिया और मैच जीता। लेखक: किरूपाकरण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications