10 सबसे खतरनाक पल जो WWE WrestleMania में देखने को मिले

roman reigns spear brock lesnar wrestlemania 38
WrestleMania इतिहास के सबसे खतरनाक लम्हे

WWE: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत साल 1985 में की थी और तभी से ये इवेंट हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। अब WrestleMania दुनिया में साल में होने वाले सबसे बड़े लेवल के स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक बन चुका है, इसलिए दुनिया में मौजूद लाखों रेसलिंग फैंस इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं।

Ad

हल्क होगन, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और रोमन रेंस जैसे नामी सुपरस्टार्स ने इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania इतिहास के 10 सबसे खतरनाक लम्हों से आपको अवगत कराने वाले हैं।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania इतिहास के 10 सबसे खतरनाक पल

-WrestleMania 38 के यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को ऐसा स्पीयर लगाया कि बैरिकेड ही टूट गया था।

-WrestleMania 14 के टैग टीम डम्पस्टर चैंपियनशिप मैच में कैक्टस जैक और बिली गन लैडर के ऊपर से रिंग के बाहर रखे कचरे के डिब्बे में जा गिरे थे।

-WrestleMania 38 में हुए 'Anything Goes Match' में जॉनी नॉक्सविल ने सैमी ज़ेन को रिंग के बाहर रखी ऐसी टेबल पर धक्का दिया था, जिस पर चूहा पकड़ने वाली मशीन रखी हुई थीं।

youtube-cover
Ad

-WrestleMania 22 के नो होल्ड्स बार्ड मैच में शॉन माइकल्स ने पहले विंस मैकमैहन को टेबल पर लिटाया और उनके शरीर के ऊपरी हिस्से को कैन से ढका। उसके बाद माइकल्स ने लैडर के ऊपर से छलांग लगाकर जोरदार एल्बो लगाई थी।

-WrestleMania 35 के फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में द मिज़ ने स्टेज स्ट्रक्चर के ऊपर चढ़कर शेन मैकमैहन को खतरनाक तरीके से सुपरप्लेक्स लगाया था।

-WrestleMania 17 में TLC WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसके दौरान जैफ हार्डी लैडर पर चढ़कर बेल्ट उतारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लैडर हिलने से वो बेल्ट से लटके रह गए। अगले ही पल ऐज ने दूसरी लैडर पर चढ़कर हार्डी को हवा में स्पीयर लगाया था।

youtube-cover
Ad

-WrestleMania 24 के Money in the Bank लैडर मैच में शेल्टन बैंजामिन लैडर के ऊपर चढ़कर ब्रीफ़केस उतारने वाले थे, तभी मिस्टर कैनेडी और कार्लिटो ने आकर उन्हें धक्का दे दिया। अगले ही पल बैंजामिन रिंग से बाहर रखी लैडर पर जा गिरे थे।

-WrestleMania 16 के ट्रायंगल लैडर मैच में WWE टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। फाइट के दौरान जैफ हार्डी ने टेबल पर लेटे हुए बबा रे डड्ली पर लैडर के ऊपर से स्वैन्टन बॉम्ब लगाया था।

-WrestleMania 32 में शेन मैकमैहन ने अंडरटेकर के खिलाफ Hell in a Cell मैच में केज के ऊपर से छलांग लगा दी थी।

youtube-cover
Ad

-WrestleMania 22 के हार्डकोर मैच में ऐज ने आग की लपटों में घिरी हुई टेबल पर मिक फोली को जोरदार स्पीयर लगाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications