#1 वेडर - 2005
Ad
3 बार WCW चैंपियन और 3 बार IWGP चैंपियन ने जब 1996 में WWE का रुख किया तो लोग हैरान थे क्योंकि उस समय लोग WCW का पहले रुख किया करते थे। उन्होंने 1998 में कंपनी से रुखसती इसलिए ले ली क्योंकि उन्हें एक जोक की तरह पेश किया जा रहा था। 2005 में जॉनाथन कोचमैन ने गोल्डस्ट और उन्हें इसलिए अपने साथ रखा क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन उनपर अटैक ना कर दें। वेडर और गोल्डस्ट ने बतिस्ता के साथ 2005 के टैबू ट्यूसडे में कोच को बचाया था। इन्होंने WWE के साथ 2 मैचेज़ की डील की थी, पर विंस ने इनका कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया। ये 2012 में हीथ स्लेटर को हराने और रॉ के 1000वें शो पर आए थे। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor