#9 शॉन स्टेसिएक 2001-02
स्टान स्टेसिएक ने भूतपूर्व WWF चैंपियन के पुत्र शॉन ने 1999 में टैरी रनल्स, जैकलिन और रायन शैमरॉक के टॉयबॉय के रूप में संडे नाइट हीट में डेब्यू किया था। ये एक जॉबर थे और इनका काम था दूसरे रैसलर्स को ऊपर उठाना जैसे कि सर्वाइवर सीरीज 1999 में कर्ट एंगल।
उसके बाद ये 2000 में WCW चले गए जहां ये न्यू ब्लड स्टेबल के सदस्य बने और चक प्लुम्बो के साथ WCW टैग टीम चैंपियन भी। WCW के बंद होने के बाद वो WWE में आ गए जहां उन्हें एलायंस का हिस्सा बनाया गया। वो अमूमन बैकस्टेज फाइट्स में दीवारों से लड़ते थे और रिंग में उन्हें बाहर करके लोग मैच जीत जाते थे।
उन्होंने फिर कहा कि वो स्टेसिएक ग्रह से आए हैं जहां उन्हें आवाज़ें सुनाई देती हैं और छंद में बात करते थे। वो WWE के 24/7 रूल की वजह से 15 बार हार्डकोर चैंपियन रहे हैं। 2002 में दूसरे सुपरस्टार्स की आपसी बातचीत रिकॉर्ड करने के आरोप में उन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया।