#6 जस्टिन क्रेडिबल - 2006
2001 में जब ECW बिज़नेस से बाहर हुआ तो ये पहले भूतपूर्व ECW चैंपियन थे जिन्होंने WWE के साथ साइन किया और मार्च 2001 में टीवी पर डेब्यू किया। इन्होंने एक्स-पैक और अल्बर्ट के साथ एक्स-फैक्टर नाम का एक ग्रुप बनाया, पर जब साल के अंत से पहले वो ग्रुप बिखर गया तो इन्होंने मिडकार्ड शोज़ किए और फिर 2003 में वो कम्पनी द्वारा रिलीज़ कर दिए गए। ये तबतक 8 बार WWE हार्डकोर चैंपियन बन चुके थे। वो 2006 में दोबारा तब वापस आए जब ECW दोबारा से लांच हो रहा था। 7 जून वाले शो में जब WWE और ECW हेड टू हेड जा रहे थे, तब उन्होंने वापसी की। उसके बाद वो एक जॉबर की तरह काम करते रहे। उन्हें 28 सितंबर 2006 को रिलीज़ कर दिया गया। उसकी वजह उनका इवेंट पर ना आना और मैनेजमेंट की कॉल ना उठाना बताया गया।
वो बाद में काफी बार रिटायरमेंट में आते-जाते रहे, और हाल में अपने अल्कोहल एब्यूज के चलते डायमंड डैलस पेज के साथ जुड़ते हुए बताए गए।