#5 डी-लो ब्राउन 2008-09
इनके नाम एक साथ WWE की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूरोपियन चैंपियनशिप साथ रखने का श्रेय है। इस मुकाम को बाद में जैफ जैरेट,कर्ट एंगल और रॉब वैन डैम ने भी पाया और साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप्स भी।
ये टाइटल्स हारने के बाद अपनी पुश भी खो बैठे। इसका कारण था WWE स्टार द्रोज़ का करियर खत्म करने वाली एक मूव जहां सके पावरबॉम्ब ने द्रोज़ को लगभग अपंग ही बना दिया था। वो टीवी पर आते-जाते रहे, और 2003 की शुरुआत में WWE द्वारा रीलीज़ कर दिए गए।
TNA और इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के बाद वो 21 जुलाई,2008 को सैंटीनो मरेला के प्रतिद्वंदी के रूप में WWE आए और 2009 में रिलीज़ हुए। उसके बाद ये TNA में बैकस्टेज और ऐसेस-एट्स के सदस्य रहे हैं।
Edited by Staff Editor