#4 यूजीन - 2009
2004 के दौर में ये काफी माने हुए रैसलर थे। इन्होंने जैसे ही ट्रिपल एच और अपने अंकल एरिक बिशॉफ के साथ अपने फिउडस खत्म किए, इन्हें मिडकार्ड में लाकर 2007 में रिलीज़ कर दिया गया। ये 2010 में रैंडी ऑर्टन के कहने पर वापस लाए गए, पर उसके बाद अगस्त 10 वाले रॉ एपिसोड पर ये कैलेगरी किड के हाथों अपना 'कॉन्ट्रेक्ट इन ए पोल' मैच हार गए, जो बाद में मिज़ निकले। उसके बाद इन्हें उसी सप्ताह रिलीज़ कर दिया गया। ये बाद में एक ट्रेनर के रूप में सितम्बर 2013 से अक्टूबर 2014 तक WWE के साथ थे।
Edited by Staff Editor