#3 गैंगरेल - 2004
इन्होंने ऐज और क्रिस्टियन तथा हार्डी बॉयज़ के मैनेजर कर रूप में एटीट्यूड एरा के दौरान काम किया है। ये अंडरटेकर की डार्कनेस मिनिस्ट्री वाले फैक्शन के भी सदस्य थे। इन्हें 2001 में रिलीज़ कर दिया गया था। 2004 में विसरा के साथ JBL द्वारा बुलाए गए गुंडे के रूप में वो आए और अंडरटेकर पर अटैक कर दिया। इसके बाद स्मैकडाउन के 5वें सालगिरह एपिसोड पर ये विसरा के साथ द मिनिस्ट्री के रूप में आए और अंडरटेकर से हार गए। उनके द्वारा 2005 में WWE के डेवलोपमेंटल और 2006 में केविन थोर्न तथा एरियल के साथ एक वैम्पायर लुक में आए पर WWE को उनके वजन की वजह से ये सही नहीं लगा। इसके बाद गैंगरेल ने रिकिशी के साथ अपना रैसलिंग स्कूल खोला और साथ ही 15 पोर्नोग्राफिक फिल्में भी बनाई।
Edited by Staff Editor