#2 ग्रैंडमास्टर सेक्सए - 2004
एक दशक तक टैलेंट रिलेशन्स के मुखिया रहे जिम रॉस ने आखिरी रैसलर साइन किया जिनका नाम था ग्रैंडमास्टर सेक्सए।इनकी स्कॉटी टू हॉटी के साथ एक टू कूल टैग टीम थी। जब वो 2004 में कम्पनी में आए तो कम्पनी को ये मालूम नहीं था कि उनके किरदार के साथ क्या किया जाए इसलिए वो आते ही केन से हार गए और उसके बाद क्रिश्चियन से भी। ग्रैंडमास्टर को 1 महीने में ही निकाल दिया गया क्योंकि वो शो के लिए लेट पहुंचे थे और साथ ही पिए हुए भी थे। जिस समय लौलर वापसी कर रहे थे उस समय उनके दोस्त रिकिशी और स्कॉटी टू हॉटी टैग चैंपियंस थे पर 2 हफ्तों में ही वो टाइटल हार गए और रिकिशी चोटिल हो गए। इसके बाद ये लगा कि वो स्कॉटी के साथ जुड़ जाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 2011 और 2014 में WWE TV पर प्रदर्शन किया है।
Edited by Staff Editor