अक्साना का असली नाम ज़िवेइल रेडोनीनी है और वो लिथुआनियाई बॉडीबिल्डर हैं। ऐसा लगता है ख़िताबी दौर के लिए उनकी राह बन चुकी थी। बिल्कुल चायना की तरह? लेकिन वो चायना जैसी कामयाब नहीं हुई। WWE के डेवलपमेंटल प्रमोशन FCW में अपना हुनर निखारने के बाद उन्होंने NXT के प्री डेवलपमेंटल में अपना डेब्यू किया। वहां पर वो जीत तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने जल्द ही मुख्य रोस्टर में डेब्यू कर लिया। अक्साना को स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर थियोडोर लोंग के साथ बैकस्टेज सेगमेंट के लिए जाना जाता है। अगर दोनों की अच्छी बुकिंग होती तो वो पावर कपल बनने लायक थे। उसके बाद उन्होंने सिजेरो और फिर अलीसिया फॉक्स के साथ टीम बनाई, लेकिन दोनों टीम भुलाने लायक थी। साल 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया गया।
Edited by Staff Editor