साल 2004 के WWE डीवा सर्च में मारिया कनेल्लीस को पंचवा स्थान मिला था। उन्हें तुरंत काम पर रख लिया गया और वो बैकस्टेज रैसलर्स का इंटरव्यू लेने लगी। उनका गिम्मिक ही था दूसरों का इंटरव्यू लेना जिसमें वो गलत सवाल पूछा करती थी। OVW में ट्रेनिंग पा चुकी मारिया ने 2008 के दौरान टीवी पर रैसलिंग करना शुरू कर दिया और फिर उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। इसके बाद उन्हें WWE डिवाज़ चैंपिनशिप जीतने का एक मौका मिला। लेकिन फिर मिशेल मैककुल के खिलाफ वो मैच हार गई। बाद में उन्होंने मिशेल मैककुल को एक नॉन टाइटल मैच में हरा दिया लेकिन कभी ख़िताब की दावेदार नहीं बन पाई। इसके बाद उन्हें साल 2010 में रिलीज कर दिया और उन्होंने रिंग ऑफ हॉनर जॉइन कर लिया।
Edited by Staff Editor