टेरी रननेल्स WWE के साथ आठ साल से जुड़ी रही, लेकिन कभी विमेंस चैंपिनशिप नहीं जीत सकीं। टेरी रननेल्स ने फिर गोल्डस्ट को मैनेजर करना शुरू कर दिया जोउस समय उनके अलसी पति थी। पिल्लमन के गुज़र जाने के बाद उन्होंने गोल्डस्ट से राहें अलग कर ली। इसके बाद वो हार्डी बोयज़, रैडिकलज़ से जुड़ी और फिर रेवन की मैनेजर बन गयी। उन्होंने रिंग में कभी अच्छे से परफॉर्म नहीं किया और ना ही कभी कोई ख़िताब जीती। हालांकि उनके पास हार्डकोर ख़िताब था, लेकिन वो सबके पास होता है। साल 2004 में उन्हें रिलीज कर दिया गया।
Edited by Staff Editor