साल 2001 में WWE द्वारा WCW और ECW में किये गए इंवेज़न के रूप में टोरी विल्सन की एंट्री हुई। रोस्टर की एक खूबसूरत महिला के रूप में टोरी विल्सन के कई फ्यूड हुए जिसमें लॉन्जरी मैचेस, ब्रा पैंटी मैच, प्लेबॉय मैचेस शामिल हैं। एटीट्यूड एरा में उन्होंने कई दर्शकों को महिलाओं के मैचेस देखने की ओर आकर्षित किया। डॉन मारी के खिलाफ उनका फ्यूड एक यादगार फ्यूड था। प्लेबॉय में सेबल के साथ वो दिखी और फिर उनके साथ फ्यूड किया। कंपनी में साल 2008 तक बने रहने के बावजूद वो कभी ख़िताब जीतने के करीब तक नहीं पहुंची। फिर पीठ के चोट के कारण उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
Edited by Staff Editor