बार्कलेज सेंटर में हुए पहले तीन SummerSlams से जुड़ी 10 रोचक बातें

2015 saw WWE make the Biggest Party Of The Summer even bigger.

WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस साल का समरस्लैम ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में बार्कलेज सेंटर से 19 अगस्त 2018 को होगा। आपको बता दें कि यह समरस्लैम का 31वां इवेंट है। इसके अलावा खास बात यह है कि पिछले 3 समरस्लैम पीपीवी (2015, 2016,2017) बार्कलेज सेंटर में ही हुए हैं। हर साल की तरह WWE ने इस पीपीवी के लिए बड़े मुकाबले बुक किए हैं। इसके अलावा पीवीवी पर हमें कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बार्कलेज सेंटर में हुए पहले तीन समरस्लैम पीपीवी से जुड़े 10 रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं बार्कलेज सेंटर में हुए पहले तीन समरस्लैम से जुड़ी 10 रोचक बातों पर।


2015 में हुआ समरस्लैम पीपीवी पहली बार चार घंटे का हुआ

साल 2015 में हुआ समरस्लैम पहला ऐसा समरस्लैम था जो 4 घंटे का हुआ। इस इवेंट में 10 बड़े मुकाबले देखने को मिले। आमतौर पर रैसलमेनिया को छोड़कर हमें इतना लंबा पीपीवी नहीं देखने को मिलता है। हमारे ख्याल से WWE को इसपर थोड़ा ध्यान देना होगा कि पीपीवी को ज्यादा लंबा समय न दिया जाए।

शेमस बनाम सिजेरो का मुकबला 2016 समरस्लैम में मेन कार्ड के लिए बुक किया गया था

Great rivals, but even better friends.

2016 में हुए समरस्लैम में शेमस बनाम सिजेरो को मुकाबला वास्तव में मेन कार्ड पर बुक किया था लेकिन इनका मुकाबला किकऑफ शो में देखने को मिला। इसकी वजह यह थी कि दोनों सुपरस्टार्स 2016 में हो रहे दूसरी बार ब्रांड बिभाजन से पहले अपनी जगह पक्की करना चाहते थे जिसके बाद वेलनेस सस्पेंशन के कारण इनका मुकाबला किकऑफ शो में चला गया।

स्टिंग को 2015 में हुए समरस्लैम में मिस्ट्री पॉर्टनर के रुप में आना था

Sting vs The Wyatt Family would have been interesting to see.

स्टिंग ने सर्वाइवर सीरीज 2014 में शानदार डेब्यू किया लेकिन रैसलमेनिया 31 पर वह उन्होंने एक ऐसा मौका गंवाया जिसका उन्हें आज भी अफसोस होगा। स्टिंग ने रैसलमेनिया 31 पर ट्रिपल एच से मुकाबला न कर केवल हाथ मिला कर इस मुकाबले का अंत कर दिया था। हालांकि इसके बाद 2015 में होने वाले समरस्लैम में स्टिंग को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मिस्ट्री पार्टनर बनकर आना था जो कि ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रोवन से मुकाबला करने वाले थे लेकिन एरिक रोवन की चोट के कारण यह प्लान बदलना पड़ा।

2005 के बाद से समरस्लैम पर यूएस टाइटल के लिए मुकाबला पूरी तरह से साफ नहीं था

There has been some marquee matches for the US title at recent Summerslams.

आपको शायद जानकर यह हैरानी होगी कि 13 साल पहले साल 2005 में हुए समरस्लैम में यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला पूरी तरह से साफ था। कहने का मतलब है कि इस मुकाबले किसी दूसरे सुपरस्टार्स का दखल नहीं था। आपको बता दें कि साल 2006 से लेकर 2014 तक हुए समरस्लैम में यूएस टाइटल डिफेंड नहीं किया गया। वहीं अगर 2017 में हुए समरस्लैम में यूएस टाइटल की बात करें तो यह मुकाबला एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच था लेकिन इस मुकाबले शेन मैकमैहन पूरी तरह से शामिल थे।

2015 समरस्लैम में सैथ रॉलिंस बनाम जॉन सीना के मुकाबले में सीना के बैकअप के रूप में थे रैंडी ऑर्टन

Randy Orton won his first World Title at Summerslam.

समरस्लैम 2015 में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच मुकाबला हुआ हालांकि समरस्लैम से 4 हफ्ते पहले सैथ के साथ ही हुए मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में सीना की नाक पर काफी चोट लग गई थी। सीना के चोटिल होने के बाद कंपनी ने समरस्लैम के लिए सीना बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले के लिए रैंडी ऑर्टन को बैकअप के तौर पर रखा गया था।

द मिज समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रिकॉर्ड 4 बार शामिल हो चुके हैं।

The Miz and the IC title were made for each other.

2012 से लेकर 2016 तक हुए समरस्लैम में 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ और खास बात यह है कि द मिज इन सभी मुकाबलों में शामिल थे। द मिज समरस्लैम में 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर चुके हैं जिसमें उन्हें दो में हार मिली है और दो मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है।

6 साल से समरस्लैम में हार का सामना कर रहे सीना को 2017 में हुए समरस्लैम में जीत मिली

John Cena has lost some big matches at SummerSlam.

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार सीना को समरस्लैम पर 6 साल से हार का सामना कर करना पड़ रहा था। 2011 से लेकर 2016 तक हुए समरस्लैम में सीना को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई लेकिन उन्होंने अपनी हार की कड़ी को तोड़ते हुए साल 2017 में हुए समरस्लैम में जीत हासिल की। 2017 में हुए समरस्लैम में सीना ने कॉर्बिन को मात देकर समरस्लैम पर अपनी जीत का सूखा खत्म किया।

समरस्लैम में 10 मुकाबले जीतने वाले पहले सुपरस्टार बने अंडरटेकर

The Undertaker wrestled at SummerSlam once since 2008.

अंडरटेकर WWE के पहले ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने समरस्लैम पर 10 मुकाबले जीते। साल 2015 में हुए समरस्लैम में अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर समरस्लैम पर अपनी जीत की संख्या 10 कर ली। इसके अलावा अंडरटेकर के नाम एक रिकॉर्ड यह भी दर्ज है कि वह अभी तक 16 बार समरस्लैम पीपीवी का हिस्सा बन चुके हैं।

समरस्लैम 2017 पर पहली बार एशिया के दो रैसलर्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ

Jinder vs Nakamura was truly unique.

2017 में हुए समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल के बीच मुकाबला हुआ। यह पहली बार था कि जब समरस्लैम पीपीवी पर एशिया के दो सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर रहे थे। जिंदर महल जो कि भारतीय मूल के हैं तो वहीं शिंस्के नाकामुरा जापान से आते हैं।

2016 में हुए समरस्लैम में लैसनर और क्रिस जैरिको का बैकस्टेज पर आमना-सामना हुआ था

A fight almost ensued backstage after Summerslam 2016 ended.

2016 में हुए समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मैच सही तरीके खत्म नहीं हुआ। इस मुकाबले में लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद जब लैसनर लॉकर रुम मेें गए तो जैरिको वहां मौजूद थे, जैरिको ने रिंग में हुई घटना को लेकर ब्रॉक से सवाल किए,जिससे लैसनर गुस्सा हो गए। खबरों यहां तक भी फैली कि दोनों के बीच बैक स्टेज फाइट भी हुई थी। लेखक:दिवेष मरानी, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications