2016 में हुए समरस्लैम में लैसनर और क्रिस जैरिको का बैकस्टेज पर आमना-सामना हुआ था
2016 में हुए समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मैच सही तरीके खत्म नहीं हुआ। इस मुकाबले में लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद जब लैसनर लॉकर रुम मेें गए तो जैरिको वहां मौजूद थे, जैरिको ने रिंग में हुई घटना को लेकर ब्रॉक से सवाल किए,जिससे लैसनर गुस्सा हो गए। खबरों यहां तक भी फैली कि दोनों के बीच बैक स्टेज फाइट भी हुई थी। लेखक:दिवेष मरानी, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor