शेमस बनाम सिजेरो का मुकबला 2016 समरस्लैम में मेन कार्ड के लिए बुक किया गया था
2016 में हुए समरस्लैम में शेमस बनाम सिजेरो को मुकाबला वास्तव में मेन कार्ड पर बुक किया था लेकिन इनका मुकाबला किकऑफ शो में देखने को मिला। इसकी वजह यह थी कि दोनों सुपरस्टार्स 2016 में हो रहे दूसरी बार ब्रांड बिभाजन से पहले अपनी जगह पक्की करना चाहते थे जिसके बाद वेलनेस सस्पेंशन के कारण इनका मुकाबला किकऑफ शो में चला गया।
Edited by Staff Editor