6 साल से समरस्लैम में हार का सामना कर रहे सीना को 2017 में हुए समरस्लैम में जीत मिली
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार सीना को समरस्लैम पर 6 साल से हार का सामना कर करना पड़ रहा था। 2011 से लेकर 2016 तक हुए समरस्लैम में सीना को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई लेकिन उन्होंने अपनी हार की कड़ी को तोड़ते हुए साल 2017 में हुए समरस्लैम में जीत हासिल की। 2017 में हुए समरस्लैम में सीना ने कॉर्बिन को मात देकर समरस्लैम पर अपनी जीत का सूखा खत्म किया।
Edited by Staff Editor