ब्रे वायट
Ad
हालांकि ब्रे वायट का किरदार रिंग में दूसरों को डराने के लिए बनाया गया हो, असल मे ब्रे वायट उतने डरावने नहीं है। रिंग के बाहर वो दूसरों को बहुत हंसाते हैं। WWE में उन्हें एक डरावने स्टेबल के लीडर के रूप में दिखाया गया है, लेकिन रिंग के बाहर जब बात दर्शकों को हंसाने की आती है तो ब्रे वायट उससे पीछे नहीं हटते। अगर ब्रे वायट प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना करियर नहीं बनाते थो वो किसी कॉमेडियन का काम भी कर सकते थे और वहां वो सफल भी होते।
Edited by Staff Editor