फिन बैलर
Ad
फिन बैलर ने वर्ल्ड रैसलिंग की दुनिया मे “डिमोन किंग” के डरवाने किरदार से शुरुआत की। ऊपर से बैलर आयरिश रैसलर हैं इसलिए उनके हंसने की संभावना कम ही समझी जाती है। लेकिन रिंग के अंदर अपने इस डरवाने रूप के अलावा फिन बैलर रिंग के बाहर एक जिंदादिल इंसान है। उनके तस्वीर में वो हमेशा हंसते हुए दिखाई देते हैं और दूसरों को भी हंसाते है। वो अपने तस्वीर में अजीब पोज़ देते हैं लेकिन हमेशा खुश नजर आते हैं। अपने प्रसंशकों से वो हमेशा एक अच्छे इंसान की तरह हंस कर बात करते हैं।
Edited by Staff Editor