द अंडरटेकर
Ad
द अंडरटेकर ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने टीवी पर कभी किरदार नहीं तोड़ा और ऐसा समझा जाता है कि वो ज़रा भी मज़ाकिया नहीं हैं। भले ही अंडरटेकर मज़ाकिया न हों, लेकिन मार्क कैलावे मज़ाकिया हैं। एक बार डेडमैन की पोशाख उतर जाती है तो मार्क कैलावे बड़े अच्छे इंसान है। इसका सबूत है उनके ऑफ रिकॉर्ड इंटरव्यू। टेक्सास के रहने वाले द डेडमैन एक हाज़िर जवाबी इंसान हैं।
Edited by Staff Editor