10 गिमिक जिन्हें काम नहीं करना चाहिए था, लेकिन वे कर गई

a20968dcdc5bf52995314309cfa70e0c-1480959458-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में कामयाबी के लिए रैसलर को अपना गिम्मिक बेचना आना चाहिए। इसमें को रैसलर्स खुशनसीब होते हैं जिन्हें आसान गिम्मिक मिल जाता है, वहीँ कुछ रैसलर को मुश्किल और चुनैतियों भरा गिम्मिक मिलता है। उदहारण के तौर पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को टेक्सास का मस्तमौला, बियर पीनेवाला किरदार दिया गया था। ऑस्टिन के लिए ये गिम्मिक अच्छा था क्योंकि वे इस तरह के ही इंसान थे जैसा उनका गिम्मिक था। इसलिए इसे करने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन जब उनका किरदार 'स्टनिंग' स्टीव ऑस्टिन का था तो उन्हें भी इसे निभाने में दिक्कत आई थी क्योंकि वे कोई हॉलीवुड के सुपरस्टार नहीं थे। कई रैसलर्स अपने किरदार को बड़े आसानी से बेच देते हैं। उनमें एक अलग बात होती जैसे कोई 'एक्स-फैक्टर' हो। लेकिन प्रो रैसलिंग के खेल में स्टोरीलाइन और गिम्मिक का बड़ा महत्व होता है। रैसलिंग का खेल अच्छे रैसलर और बुरे रैसलर से बढ़कर है इसमें आपको कहानी सुनाने की कला आनी चाहिए। प्रोफेशनल रैसलिंग में हम रैसलर्स की मदद से कहानी सुनाते हैं जिन्हें हम सुपरस्टार्स कहते हैं और उन्हें ऐसा कहना भी चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति अपने शरीर के ज़रिये बढ़िया कहानी सुना दे वो सुपरस्टार ही है। जब बात गिम्मिक की हो तो वहां पर बहुत सारे गिम्मिक हैं। कईयों को देखकर हमने अपना मुँह मोड़ लिया तो वहीँ कई हमारे दिल में बस गए। इस आर्टिकल में हम 10 गिम्मिक के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें फ्लॉप होना चाहिए था, लेकिन वे चल पड़े: #10 फैन्डैंगो मुझे मालूम है आज फैन्डैंगो वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था। आज वो ख़राब बुकिंग का शिकार हुआ है। लेकिन पुराना गिम्मिक कमाल का था और अगर उन्हें वापस वैसे ही काम करने दिया जाये तो वे वापस कमाल कर सकते हैं। रैसलमेनिया 29 में फैन्डैंगो ने अपने मेन रॉस्टर रिंग डेब्यू मैच में क्रिस जेरिको को हराया था। उसके अगले रात कुछ बहुत कमाल का हुआ। हील होने के बावजूद सभी दर्शकों ने फैन्डैंगो का साथ दिया और उनकी म्यूजिक पर नाचने-झूमने लगे। यहाँ से फैन्डैंगो के बड़े फैन मूवमेंट की शुरुआत हुई। मुझे याद है लंदन में हुए एक रॉ एपिसोड में जब फैन्डैंगो ने एंट्री की और उनकी म्यूजिक पर पूरा एरीना झूमने लगा। मुझे नहीं लगता किसी ने फैन्डैंगो के लिए ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद की होगी। हर शहर, हर मोहल्ला पूरी दुनिया के लोग फैन्डैंगो के साथ थे एयर उनके म्यूजिक पर झूम रहे थे। एक समय पर तो फैन्डैंगो की एंट्रेंस म्यूजिक iTunes की बेस्ट सेलर लिस्ट पर थी। क्रिएटिव टीम ने इसे बंद करने का निर्णय क्यों लिया, ये बात मेरी सोच के बाहर है। मुझे लगता है अभी भी उनमें भरपूर काबिलियत है और मौका मिलने पर वे आज भी हमे वैसा ही मनोरंजन दे सकते हैं। #9 द बूगिमैन boogeyman-1480959485-800 मैं उस आदमी से मिलना चाहूंगा जिसने ये आईडिया दिया की एक रैसलर दूसरे रैसलर के मुँह में कीड़े थूकें। खैर, छोड़ो मैं ऐसे आदमी से नहीं मिलना चाहता। बूगिमैन के काला डरावना किरदार है जिसका काम केवल सामनेवाले में खौफ पैदा करना होता है। ये बात सच भी साबित हुई क्योंकि बूगिमैन सभी बच्चे और कई बड़ों को डराने में कामयाब हुए थे। उनकी एंट्री, उनकी चाल, उनकी बातें और उनका रिंग में काम इस तरह से बनाया गया था जिसे देखकर सब डर जाया करते थे। अपना मकसद पूरा करने के लिए बूगिमैन को किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं थी। अपना काम करने के लिए उन्हें केवल डर और शॉक की ज़रूरत थी। #8 टाइलर ब्रीज़ tylerbreeze-1464828187-800 मैं यहाँ पर वापस फैन्डैंगो का जिक्र करना चाहूंगा। मौजूदा ब्रीजंगो के गिम्मिक को WWE ने नहीं लाना चाहिए था। दोनों रैसलर्स ने अकेले-अकेले ये दिखाया है कि वे कमाल का काम कर सकते हैं, लेकिन साथ में उन्होंने केवल मौके गंवाए हैं। ज़रा याद कीजिये NXT का वो समय जब टाइलर ब्रीज़ रॉस्टर के असरदार रैसलर थे। वो समय जब ब्रीज़ नंबर एक कंटेंडर थे उन्होंने कई कमाल के मैचेस दिए। शुरू में ख़राब रिएक्शन मिलने के बावजूद उन्होंने ऐसे किरदार को लोकप्रिय बनाया जिसके लोकप्रिय बनने की हमे कल्पना भी नहीं थी। उन्होंने ने इस किरदार को केवल चलाया नहीं बल्कि इसे कामयाब बनाया। उन्हें वापस पहले के अंदाज़ में काम करते देखने में ख़ुशी होगी। #7 वाल वेनिस val_venis_bio-1480959642-800 मुझे ख़ुशी है कि ये गिम्मिक एटीट्यूड एरा में शुरू हुआ क्योंकि वही वो समय था जब दर्शकों के सामने पोर्न स्टार को लाया जा सकता था। लेकिन क्या इसे कामयाब होने चाहिए था? करीब एक दशक तक वाल वेनिस WWE प्रोग्रामिंग का मुख्य हिस्सा थे। उनकी कामयाबी के लिए के काफी है, लेकिन इसके अलावा भी उनकी काफी उपलब्धियां थी। साल 1999 में प्रो रैसलिंग ने साल के टॉप 500 PWI में वाल वेनिस को 25 वां स्थान दिया। इतना ही नहीं, इसके अलावा वाल वेनिस ने कई ख़िताब भी अपने नाम किये जिसमें यूरोपियन चैंपियनशिप, लांस स्ट्रोम के साथ टैग टीम टाइटल और दो बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप शामिल है। #6 डोंक द क्लाउन maxresdefault-11-1480959666-800 सुपरहीरो से भरी इस दुनिया में क्या हमने कभी सोचा था कि WWE में एक क्लाउन (जोकर) भी काम कर सकता है? लेकिन साल 1992 में स्वर्गीय मैट ओसबोर्न ने डोंक द क्लाउन का किरदार निभाया था। शुरू में क्लाउन का काम केवल दर्शकों के बीच मौज-मस्ती करना था। वे एरीना में आते और दर्शकों के साथ मिलकर मज़ाक करते थे। उसके अगले साल डोंक ने हील के रूप में अपना इन रिंग डेब्यू किया। डोंक अपने विरोधी पर भी भद्दे मज़ाक कर दिया करते थे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ इंटरव्यू में ब्रूस प्रिचर्ड ने बताया कि डोंक गिम्मिक के पहले रोड वारियर हॉक का आईडिया था। ऑर्बोर्ने के साल 1993 में कंपनी छोड़ने के बाद इस किरदार को और 5 रैसलर्स ने निभाया। इंडिपेंडेंट सर्किट में जाने के बाद मैट ने साल 2013 तक अपनी मृत्यु तक डोंक द क्लाउन का किरदार निभाया। उनकी देहांत के समय उनकी उम्र 55 वर्ष थी। #5 द होंकी टोंक मैन f7d17703973b24cb331056dab54c4627_crop_north-1480959699-800 सभी लोग द होंकी टोंक मैन से नफरत करते थे और साथ ही साथ उनका सम्मान करते थे। लेकिन एल्विस का इस किरदार को बनाने का आईडिया ही उनकी कामयाबी के लिए काफी था। लेकिन द होंकी टोंक मैन बने ही थे कामयाब होने के लिए। उनका काम उनकी कामयाबी का बखान करता था। द होंकी टोंक मैन के किरदार ने केवल काम नहीं किया बल्कि वे सबसे बड़े इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और 454 दिनों तक चैंपियन बने रहे। #4 ब्रे वायट 25_bts_survivorseries_11202016kb_0135-e4e10b984ebfa8a5545ee482d40a52e1-1480959872-800 कई लोग वायलोन मर्सी को पहले रहस्यमई रैसलर समझते होंगे, लेकिन जब आप वायलोन मर्सी और ब्रे वायट की एक साथ तुलना करोगे तो आपको मालूम होगा की उनमें काफी अंतर है। फिल्म केप फियर में रॉबर्ट दे नीरो द्वारा किये गए मैक्स कैंडी के किरदार में ब्रे वायट झलकते हैं। हस्की हैरिश के किरदार को बदलकर ब्रे वायट के किरदार में अपने आप को ढालने के लिए उन्हें काफी श्रेय देना चाहिए। वापस पूरा परिवर्तन कर के ब्रे वायट के किरदार में लौटना किसी जादू से कम नहीं है। रैसलिंग इतिहास में नए ढंग से दिखएं गए सबसे बड़े स्टार हैं ब्रे वायट। उनकी रैसलिंग काबिलियत एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा उनकी माइक स्किल्स भी कमाल की है। वे WWE टॉप स्टार्स की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। #3 द गॉडफादर maxresdefault-12-1480959895-800 काश ये किरदार आज के समय में डेब्यू करता। मुझे पूरा यकीन है कि एटीट्यूड एरा के मुकाबले आज का समय इनके लिए ज्यादा अनुकूल होता। कई दर्शकों को ये नहीं मालूम की द गॉडफादर के किरदार की शुरुआत द नेशन ऑफ़ डोमिनेशन में मुस्तफा के किरदार से हुई। जब वे द नेशन में गॉडफादर कर नाम से लोकप्रिय हुए तब उनका यही नाम हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा। लेकिन फिर द नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के खत्म होने के बाद सभी को गोदफादर का असली रूप दिखाई दिया और वे चमकने लगे। जब वे सिंगल मुकबले की ओर गए तब उनकी पोशाख में बदलाव आया, उनकी म्यूजिक बदली और कोई हू ट्रैन को कैसे भूल सकता है? गॉडफादर जल्द ही दर्शकों के चहिते बन गए और वे दर्शकों से बात चीत करने का काम बहुत बढ़िया करते थे। वे दर्शकों को शो का हिस्सा बना लेते। इस गिम्मिक की कामयाबी के पीछे ये बड़ा कारण है। उनके लिए कामा और पापा शंगो जैसे किरदारों के बावजूद द गॉडफादर सबसे लोकप्रिय किरदार रहा है। इसी वजह से उन्हें साल 2016 में हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह दी गयी थी। #2 गोल्डस्ट ab94caa983756485b1b999fc2930495c_crop_north-1480960018-800 डस्टिन रुंनेल्स को कई गिम्मिक बदलने के लिए जाना जाता है। अपने पूरे करियर में डस्टिन 10 किरदार बदल चुके हैं। लेकिन एक बार जब उनका करियर खत्म होगा तब उनका गोल्डस्ट वाला किरदार ही सभी को याद होगा। गोल्डस्ट के शुरूआती दिनों को याद करते हुए हम सोचने लगे सकते हैं कि उनके खिलाफ करवाई क्यों नहीं की गयी? डस्टिन अमेरिका के सबसे लोकप्रिय हस्ती के बेटे थे, उन्हें इस तरह से क्यों दिखाया गया। उन्हें सोने से सजा कर, केप पहनाकर और ऊपर से विग लगाकर दिखाया गया। लेकिन जैसे रोड्स परिवार को जाना जाता है, इन्होंने ने भी इस किरदार को अपना बना लिया। गोल्डस्ट का करियर अब लगभग खत्म होने की कगार पर है। लेकिन अभी भी वे मजबूत हैं और उनके मैच स्तर में भी कोई गिरावट नहीं आई है। मुझे पूरा यकीन है, हॉल ऑफ़ फेम में उनके लिए जगह पक्की रखी गयी है। #1 द अंडरटेकर undertaker-27840800-1480960048-800 इसके बारे में मैं क्या कहूँ। भले ही ये अबतक के सबसे महान न हों, लेकिन इन्होंने समय में साथ अपने में बदलाव लाया है। लेकिन ज़रा सोचिए आप पहले क्रिएटिव मीटिंग में बैठे हैं और आपको ऐसा आईडिया आएं। "मुझे एक आईडिया आया है। डेडमैन का किरदार कैसा रहेगा? कोई मारा हुआ आदमी नहीं, बल्कि रक ऐसा रैसलर जिसे हम मारा हुआ दिखएं।" इस गिम्मिक की रचना की ब्रूस प्रिचर्ड ने। लेकिन उन्हें ये आईडिया सबअर्बन कमांडो के सेट पर कुछ लोगों से मिला। ब्रूस ने बताया कि वहां पर कुछ लोग "फ्यूनरल डायरेक्टर" के बारे में बात कर रहे थे। वहां से ब्रूस ने ये आईडिया लिया और मीन मार्क कॉलॉस को द अंडरटेकर बनाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications