मैं उस आदमी से मिलना चाहूंगा जिसने ये आईडिया दिया की एक रैसलर दूसरे रैसलर के मुँह में कीड़े थूकें। खैर, छोड़ो मैं ऐसे आदमी से नहीं मिलना चाहता। बूगिमैन के काला डरावना किरदार है जिसका काम केवल सामनेवाले में खौफ पैदा करना होता है। ये बात सच भी साबित हुई क्योंकि बूगिमैन सभी बच्चे और कई बड़ों को डराने में कामयाब हुए थे। उनकी एंट्री, उनकी चाल, उनकी बातें और उनका रिंग में काम इस तरह से बनाया गया था जिसे देखकर सब डर जाया करते थे। अपना मकसद पूरा करने के लिए बूगिमैन को किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं थी। अपना काम करने के लिए उन्हें केवल डर और शॉक की ज़रूरत थी।
Edited by Staff Editor