मैं यहाँ पर वापस फैन्डैंगो का जिक्र करना चाहूंगा। मौजूदा ब्रीजंगो के गिम्मिक को WWE ने नहीं लाना चाहिए था। दोनों रैसलर्स ने अकेले-अकेले ये दिखाया है कि वे कमाल का काम कर सकते हैं, लेकिन साथ में उन्होंने केवल मौके गंवाए हैं। ज़रा याद कीजिये NXT का वो समय जब टाइलर ब्रीज़ रॉस्टर के असरदार रैसलर थे। वो समय जब ब्रीज़ नंबर एक कंटेंडर थे उन्होंने कई कमाल के मैचेस दिए। शुरू में ख़राब रिएक्शन मिलने के बावजूद उन्होंने ऐसे किरदार को लोकप्रिय बनाया जिसके लोकप्रिय बनने की हमे कल्पना भी नहीं थी। उन्होंने ने इस किरदार को केवल चलाया नहीं बल्कि इसे कामयाब बनाया। उन्हें वापस पहले के अंदाज़ में काम करते देखने में ख़ुशी होगी।
Edited by Staff Editor