मुझे ख़ुशी है कि ये गिम्मिक एटीट्यूड एरा में शुरू हुआ क्योंकि वही वो समय था जब दर्शकों के सामने पोर्न स्टार को लाया जा सकता था। लेकिन क्या इसे कामयाब होने चाहिए था? करीब एक दशक तक वाल वेनिस WWE प्रोग्रामिंग का मुख्य हिस्सा थे। उनकी कामयाबी के लिए के काफी है, लेकिन इसके अलावा भी उनकी काफी उपलब्धियां थी। साल 1999 में प्रो रैसलिंग ने साल के टॉप 500 PWI में वाल वेनिस को 25 वां स्थान दिया। इतना ही नहीं, इसके अलावा वाल वेनिस ने कई ख़िताब भी अपने नाम किये जिसमें यूरोपियन चैंपियनशिप, लांस स्ट्रोम के साथ टैग टीम टाइटल और दो बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप शामिल है।
Edited by Staff Editor