सभी लोग द होंकी टोंक मैन से नफरत करते थे और साथ ही साथ उनका सम्मान करते थे। लेकिन एल्विस का इस किरदार को बनाने का आईडिया ही उनकी कामयाबी के लिए काफी था। लेकिन द होंकी टोंक मैन बने ही थे कामयाब होने के लिए। उनका काम उनकी कामयाबी का बखान करता था। द होंकी टोंक मैन के किरदार ने केवल काम नहीं किया बल्कि वे सबसे बड़े इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और 454 दिनों तक चैंपियन बने रहे। #4 ब्रे वायट कई लोग वायलोन मर्सी को पहले रहस्यमई रैसलर समझते होंगे, लेकिन जब आप वायलोन मर्सी और ब्रे वायट की एक साथ तुलना करोगे तो आपको मालूम होगा की उनमें काफी अंतर है। फिल्म केप फियर में रॉबर्ट दे नीरो द्वारा किये गए मैक्स कैंडी के किरदार में ब्रे वायट झलकते हैं। हस्की हैरिश के किरदार को बदलकर ब्रे वायट के किरदार में अपने आप को ढालने के लिए उन्हें काफी श्रेय देना चाहिए। वापस पूरा परिवर्तन कर के ब्रे वायट के किरदार में लौटना किसी जादू से कम नहीं है। रैसलिंग इतिहास में नए ढंग से दिखएं गए सबसे बड़े स्टार हैं ब्रे वायट। उनकी रैसलिंग काबिलियत एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा उनकी माइक स्किल्स भी कमाल की है। वे WWE टॉप स्टार्स की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। #3 द गॉडफादर काश ये किरदार आज के समय में डेब्यू करता। मुझे पूरा यकीन है कि एटीट्यूड एरा के मुकाबले आज का समय इनके लिए ज्यादा अनुकूल होता। कई दर्शकों को ये नहीं मालूम की द गॉडफादर के किरदार की शुरुआत द नेशन ऑफ़ डोमिनेशन में मुस्तफा के किरदार से हुई। जब वे द नेशन में गॉडफादर कर नाम से लोकप्रिय हुए तब उनका यही नाम हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा। लेकिन फिर द नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के खत्म होने के बाद सभी को गोदफादर का असली रूप दिखाई दिया और वे चमकने लगे। जब वे सिंगल मुकबले की ओर गए तब उनकी पोशाख में बदलाव आया, उनकी म्यूजिक बदली और कोई हू ट्रैन को कैसे भूल सकता है? गॉडफादर जल्द ही दर्शकों के चहिते बन गए और वे दर्शकों से बात चीत करने का काम बहुत बढ़िया करते थे। वे दर्शकों को शो का हिस्सा बना लेते। इस गिम्मिक की कामयाबी के पीछे ये बड़ा कारण है। उनके लिए कामा और पापा शंगो जैसे किरदारों के बावजूद द गॉडफादर सबसे लोकप्रिय किरदार रहा है। इसी वजह से उन्हें साल 2016 में हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह दी गयी थी।