डस्टिन रुंनेल्स को कई गिम्मिक बदलने के लिए जाना जाता है। अपने पूरे करियर में डस्टिन 10 किरदार बदल चुके हैं। लेकिन एक बार जब उनका करियर खत्म होगा तब उनका गोल्डस्ट वाला किरदार ही सभी को याद होगा। गोल्डस्ट के शुरूआती दिनों को याद करते हुए हम सोचने लगे सकते हैं कि उनके खिलाफ करवाई क्यों नहीं की गयी? डस्टिन अमेरिका के सबसे लोकप्रिय हस्ती के बेटे थे, उन्हें इस तरह से क्यों दिखाया गया। उन्हें सोने से सजा कर, केप पहनाकर और ऊपर से विग लगाकर दिखाया गया। लेकिन जैसे रोड्स परिवार को जाना जाता है, इन्होंने ने भी इस किरदार को अपना बना लिया। गोल्डस्ट का करियर अब लगभग खत्म होने की कगार पर है। लेकिन अभी भी वे मजबूत हैं और उनके मैच स्तर में भी कोई गिरावट नहीं आई है। मुझे पूरा यकीन है, हॉल ऑफ़ फेम में उनके लिए जगह पक्की रखी गयी है।