इसके बारे में मैं क्या कहूँ। भले ही ये अबतक के सबसे महान न हों, लेकिन इन्होंने समय में साथ अपने में बदलाव लाया है। लेकिन ज़रा सोचिए आप पहले क्रिएटिव मीटिंग में बैठे हैं और आपको ऐसा आईडिया आएं। "मुझे एक आईडिया आया है। डेडमैन का किरदार कैसा रहेगा? कोई मारा हुआ आदमी नहीं, बल्कि रक ऐसा रैसलर जिसे हम मारा हुआ दिखएं।" इस गिम्मिक की रचना की ब्रूस प्रिचर्ड ने। लेकिन उन्हें ये आईडिया सबअर्बन कमांडो के सेट पर कुछ लोगों से मिला। ब्रूस ने बताया कि वहां पर कुछ लोग "फ्यूनरल डायरेक्टर" के बारे में बात कर रहे थे। वहां से ब्रूस ने ये आईडिया लिया और मीन मार्क कॉलॉस को द अंडरटेकर बनाया।
Edited by Staff Editor