द मिज
Ad
इस मैच की बात करते हुए हमें थोड़ा खराब महसूस हो रहा है कि कैसे हम अंडरटेकर और द मिज की फिउड के बारें में बात कर सकते हैं। हमें लगता है अंडरटेकर के साथ डाल्फ ज़िगलर या फिर फिन बैलर के साथ बहुत अच्छी कैमिस्ट्री हो सकती है, लेकिन जब बात कैरक्टर की होती है तो कंपनी में कोई भी ऐसा नहीं है जो मिज की गिमिक को टक्कर दे सके। इसको देखते हुए हम कह सकते है कि अंडरटेकर और द मिज के बीच एक शानदार मुकाबला देखनें को मिल सकता था।
Edited by Staff Editor