रैसलमेनिया 21 में अपनी शुरुआत के बाद, मनी इन द बैंक लैेडर मैच WWE प्रोग्रामिंग की मुख्य विशेषताओं में से एक बना रहा है। इस पे-पर-व्यू के बाहर WWE में लैडर मैच दिखना दुर्लभ हैं, लेकिन WWE अक्सर इन मैचों में कुछ अविश्वसनीय पलो को दिखाने के लिए तैयार रहती है। चाहे वह एक पहलवान को बड़ी डाइव मारते हुए देखना हो या फिर किसी रैसलर को लैडर से नीचे गिरते हुए देखना। इन सभी मैचों में कम से कम एक पल तो ऐसा होता ही है जिससे फैंस काफी खुश हो जाते हैं। ब्रांड स्प्लिट के बाद से ही हमें दो लैडर मैच देखने को मिलते है और इस बार हमें मेंस और वीमेंस दोनों का लैडर मैच देखने को मिलेगा आईये जानें उन 10 शानदार पलों के बारे में जो की मनी इन द बैंक लैडर मैच के दौरान हुए थे।
ऑनरएबल मेंशन्स
कोफी किंग्स्टन का सैथ रॉलिन्स को लैडर से गिराना - MITB 2014 एजे स्टाइल्स का सैमी जेन को लैडर से फिनॉमिनल फोरआर्म्स देना - MITB 2017 शार्लेट फ्लेयर का कॉर्कस्क्रू मून्सॉल्ट प्लांचा - MITB 2017 डेनियल ब्रायन का शेमस को लैडर से मारके गिराना - रॉ MITB 2013 सैमी जेन का ओवंस को टाका माइकिनोकू ड्राइवर देना - MITB 2016
#10 शेमस का सिनकारा को लैडर के बीचो-बीच पावरबॉम्ब देना
मनी इन द बैंक 2011 पे-पर-व्यू को मुख्य रूप से CM पंक और जॉन सीना के बीच मैच के लिए याद किया जाता है, लेकिन दोनों लैडर मुकाबलो में भी फैंस को बहुत मज़ा आया था। इस पीपीवी के सबसे शानदार पलो में से एक पल हमें स्मैकडाउन लाइव के लैडर मैच में देखने मिला जहाँ शेमस ने सिन कारा को पावरबॉम्ब देकर लैडर में 2 टुकड़े कर दिए।
#9 जॉन मॉरिसन लैडर मूनसॉल्ट - रैसलमेनिया 24
रैेसलमेनिया 24 में मनी इन द बैंक मैच ने प्रशंसकों को डाइव्स और तबाही को दिखाने के लिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया और पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन इसका एक बड़ा हिस्सा थे। मॉरिसन ने पहले जैरिको पर लैडर से हमला किया जिसका बाद उन्होंने अपने विरोधियों को एक मूनसाल्ट दिया और उस वक़्त लैडर उनके हाथों में थी। मनी इन द बैंक पीपीवी में हमें मूनसॉल्ट्स दिखना आम बात है लेकिन ऐसा कुछ हमें पहली बार देखने को मिला था।
#8 लैडर के ऊपर से टावर ऑफ डूम स्पॉट - रैसलमेनिया 24
रैसलमेनिया 25 के मनी इन द बैंक मैच में से हमें एक और शानदार पलदेखने को मिला जहाँ शैल्टन बेंजामिन, मॉरिसन और मिस्टर कैनिडी लैडर के ऊपर से गरगर्नतुआन टावर ऑफ डूम स्पॉट मारते हुए दिखे। मॉरिसन एक लैडर से दूसरे लैडर पर चढ़ गए जहां मिस्टर कैनिडी ब्रीफकेस लेने की कोशिश कर रहे थे। दोनों रैसलर्स एक दूसरे को सुप्लेक्स मारने की पूरी कोशिश कर रहे थे। तभी शेल्टन बेंजामिन लैडर पर चढ़के मिस्टर कैनिडी को एक सनसेट फ्लिप देते है जिन्होंने अभी भी मॉरिसन को पकड़ा हुआ था।
#7 नेविल को लैडर पर RKO - मनी इन द बैंक 2015
मनी इन द बैंक मैचों की सबसे खास बात यह है कि यहां हमें सुपरस्टार्स के मशहूर सिग्नेचर और फिनिशर मूव्स अलग-अलग तरीको से देखने को मिलते हैं। रैंडी ऑर्टन ऐसा करने में विशेष रूप से अच्छे हैं और हमेशा अपने विरोधी RKO देने का मौका ढूंढ लेते हैं। नेविल रोप्स का सहारा लेकर ऑर्टन से पहले लैडर पर पहुँच जाते है लेकिन तभी ऑर्टन उनके पैरों को खींच के उन्हें एक शानदार RKO लगाते हैं।
#6 एम्ब्रोज का रॉलिन्स को लैडर के ऊपर से सुप्लेक्स देना - मनी इन द बैंक 2014
2014 का मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे शानदार मुकाबलो में से एक था और उसका सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज थे। मैच में एक समय एम्ब्रोज और रॉलिन्स लैडर पर थे तभी एम्ब्रोज ने उन्हें पकड़ कर लैडर के ऊपर से एक सुप्लेक्स लगा दिया था। हाइट से लेकर सुप्लेक्स से हुए प्रभाव तक सभी कुछ बाकी सुप्लेक्सेस से अलग था।
#5 लैडर के ऊपर से फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश देना - रॉ मनी इन द बैंक 2013
वैन डैम ने 2013 में WWE में अपनी वापसी की थी और यह मनी इन द बैंक का भी हिस्सा थे।RVD ने पहले भी काफी बढ़िया लैडर मैच लड़े हैं और इसमें रैसलमेनिया 22 का मैच भी शामिल है।उस मैच में RVD ने लैडर के ऊपर से फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश दिया था और 2013 में उन्होंने पहले से भी बड़ा फ्रॉग स्प्लैश दिया। इन्होंने लैडर के ऊपर चढ़के क्रिश्चियन को एक फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश दिया।
#4 शेल्टन बेंजामिन का लैडर के ऊपर से क्लोथलाइन देना - रैसलमेनिया 21
पहला मनी इन द बैंक में हमें वो सभी चीज़े देखने को मिली जो कि फैंस देखना पसंद करते हैं और शेल्टन बेंजामिन ने मैच का मज़ा बढ़ाने के लिए भी मदद की। जब जैरिको लैडर के ऊपर चढ़ रहे थे ताकि वो ब्रीफ़केस को ले सके तभी बेंजामिन भी लैडर पर चढ़ गए और उन्होंने वही से जैरिको को एक क्लोथ्सलाइन दिया।
#3 शेल्टन बेंजामिन का लैडर से गिरना - रैसलमेनिया 24
शैल्टन बेंजामिन मनी इन द बैंक में अपनी शानदार परफॉरमेंसेस से फैंस का दिल जीत लेते हैं। जब बेंजामिन ब्रीफ़केस की ओर जा रहे थे तभी कलिस्टो और मिस्टर कैनिडी लैडर को पकड़ते हैं और उसे गिरा देते हैं। बेंजामिन अपना संतुलन खो देते हैं और बाहर रखी दूसरी लैडर के ऊपर गिर जाते हैं। बेंजामिन के गिरने से लैडर टूट जाती है और कलिस्टो और मिस्टर कैनिडी सोचते हैं कि खो उन्होंने इन्हें मार तो नही दिया। यह सभी चीज़े मैच का मज़ा बढ़ा देती हैं।
#2 शेल्टन बेंजामिन का लैडर के ऊपर से डाइव लगाना - रैसलमेनिया 25
बेंजामिन का अथलेटिसिसम और उनकी शानदार डाइव बढ़िया मौकों के लिए ही बनी हैं। लेकिन रैसलमेनिया 25 में हमें उनके करियर की सबसे शानदार डाइव देखने को मिली।बेंजामिन लैडर के ऊपर चले गए और वही से उन्होंने बाकी रैसलर्स पर डाइव मारी।
#1 जैफ हार्डी का ऐज को लैडर के ऊपर से लेग ड्राप मारना - रैसलमेनिया 23
रैसलमेनिया 23 में जैफ हार्डी ने ऐज को WWE इतिहास के सबसे शानदार डाइविंग लेग ड्रॉप्स में से एक मारा। रिंग साफ होने के बाद हार्डी के पास एक मौका था ताकि वो ब्रीफकेस को ले सके लेकिन उनके भाई मैट ने उन्हें समझाया और उन्हें एज को मैच से बाहर करने के लिए रिस्क लेने को कहा। ब्रीफकेस के कुछ फ़ीट दूर होने के साथ हार्डी ने लैडर के ऊपर से छलांग लगते हुके एज को एक बड़ा लेग ड्राप दिया। लेखक- साइमन कॉटन अनुवादक- ईशान शर्मा