#1 जैफ हार्डी का ऐज को लैडर के ऊपर से लेग ड्राप मारना - रैसलमेनिया 23
Ad

रैसलमेनिया 23 में जैफ हार्डी ने ऐज को WWE इतिहास के सबसे शानदार डाइविंग लेग ड्रॉप्स में से एक मारा। रिंग साफ होने के बाद हार्डी के पास एक मौका था ताकि वो ब्रीफकेस को ले सके लेकिन उनके भाई मैट ने उन्हें समझाया और उन्हें एज को मैच से बाहर करने के लिए रिस्क लेने को कहा। ब्रीफकेस के कुछ फ़ीट दूर होने के साथ हार्डी ने लैडर के ऊपर से छलांग लगते हुके एज को एक बड़ा लेग ड्राप दिया। लेखक- साइमन कॉटन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor