#9 जॉन मॉरिसन लैडर मूनसॉल्ट - रैसलमेनिया 24
रैेसलमेनिया 24 में मनी इन द बैंक मैच ने प्रशंसकों को डाइव्स और तबाही को दिखाने के लिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया और पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन इसका एक बड़ा हिस्सा थे।
मॉरिसन ने पहले जैरिको पर लैडर से हमला किया जिसका बाद उन्होंने अपने विरोधियों को एक मूनसाल्ट दिया और उस वक़्त लैडर उनके हाथों में थी। मनी इन द बैंक पीपीवी में हमें मूनसॉल्ट्स दिखना आम बात है लेकिन ऐसा कुछ हमें पहली बार देखने को मिला था।
Edited by Staff Editor