#8 लैडर के ऊपर से टावर ऑफ डूम स्पॉट - रैसलमेनिया 24
रैसलमेनिया 25 के मनी इन द बैंक मैच में से हमें एक और शानदार पलदेखने को मिला जहाँ शैल्टन बेंजामिन, मॉरिसन और मिस्टर कैनिडी लैडर के ऊपर से गरगर्नतुआन टावर ऑफ डूम स्पॉट मारते हुए दिखे।
मॉरिसन एक लैडर से दूसरे लैडर पर चढ़ गए जहां मिस्टर कैनिडी ब्रीफकेस लेने की कोशिश कर रहे थे। दोनों रैसलर्स एक दूसरे को सुप्लेक्स मारने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
तभी शेल्टन बेंजामिन लैडर पर चढ़के मिस्टर कैनिडी को एक सनसेट फ्लिप देते है जिन्होंने अभी भी मॉरिसन को पकड़ा हुआ था।
Edited by Staff Editor