#7 नेविल को लैडर पर RKO - मनी इन द बैंक 2015
मनी इन द बैंक मैचों की सबसे खास बात यह है कि यहां हमें सुपरस्टार्स के मशहूर सिग्नेचर और फिनिशर मूव्स अलग-अलग तरीको से देखने को मिलते हैं। रैंडी ऑर्टन ऐसा करने में विशेष रूप से अच्छे हैं और हमेशा अपने विरोधी RKO देने का मौका ढूंढ लेते हैं।
नेविल रोप्स का सहारा लेकर ऑर्टन से पहले लैडर पर पहुँच जाते है लेकिन तभी ऑर्टन उनके पैरों को खींच के उन्हें एक शानदार RKO लगाते हैं।
Edited by Staff Editor