#6 एम्ब्रोज का रॉलिन्स को लैडर के ऊपर से सुप्लेक्स देना - मनी इन द बैंक 2014
Ad
2014 का मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे शानदार मुकाबलो में से एक था और उसका सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज थे। मैच में एक समय एम्ब्रोज और रॉलिन्स लैडर पर थे तभी एम्ब्रोज ने उन्हें पकड़ कर लैडर के ऊपर से एक सुप्लेक्स लगा दिया था। हाइट से लेकर सुप्लेक्स से हुए प्रभाव तक सभी कुछ बाकी सुप्लेक्सेस से अलग था।
Edited by Staff Editor