#3 शेल्टन बेंजामिन का लैडर से गिरना - रैसलमेनिया 24
शैल्टन बेंजामिन मनी इन द बैंक में अपनी शानदार परफॉरमेंसेस से फैंस का दिल जीत लेते हैं। जब बेंजामिन ब्रीफ़केस की ओर जा रहे थे तभी कलिस्टो और मिस्टर कैनिडी लैडर को पकड़ते हैं और उसे गिरा देते हैं। बेंजामिन अपना संतुलन खो देते हैं और बाहर रखी दूसरी लैडर के ऊपर गिर जाते हैं।
बेंजामिन के गिरने से लैडर टूट जाती है और कलिस्टो और मिस्टर कैनिडी सोचते हैं कि खो उन्होंने इन्हें मार तो नही दिया। यह सभी चीज़े मैच का मज़ा बढ़ा देती हैं।
Edited by Staff Editor