WWE स्मैकडाउन में अब तक के 10 सबसे यादगार पल

नए दौर की शुरुआत के साथ ही WWE में भी काफी बदलाव देखे जाने लगे हैं। नए चेहरों को मौका मिल रहा है और ब्रैंड के अलग होने के बाद लॉकर रूम के दूसरे रैसलर्स को भी मौका मिला है। पिछले एक दशक से रॉ को "ब्रैंड" समझा गया था, लेकिन USA में स्मैकडाउन के लाइव होते ही यहाँ पर एक मजेदार मोड़ आया है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन WWE के लोकप्रिय चेहरे हैं और अभी दोनों मिलकर स्मैकडाउन चला रहे हैं, इसलिए सभी को इस शो से उम्मीदें जगी हैं। स्मैकडाउन अब बैकफुट पर नहीं रहा, ना ही यहाँ पर अब रॉ का रिकैप किया जाता है। स्मैकडाउन का लाइव होना काफी फायदेमंद रहा, खासकर तब जब इसे रॉ से अच्छी रेटिंग मिली। वैसे WWE के इस ब्रैंड से कई यादगार लम्हे जुड़े हैं। आज हम WWE स्मैकडाउन से जुडी 10 यादगार लम्हो पर बात करेंगे। 10. स्मैकडाउन के पहले संस्करण में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच की मदद की

youtube-cover

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में 90 का दौर बहुत अच्छा था। मंडे नाइट वॉर के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन तक बहुत कुछ हुआ था रैसलिंग में। ये वो समय था जब दो युवा रैसलर्स ने WWE की सीढ़ियों पर चढ़ाई की और बाद में भविष्य के सुपरस्टार बने। द रॉक और ट्रिपल एच 98-99 के साल में अपनी सबसे अच्छी लय में थे। उस समय स्मैकडाउन का पहला संस्करण हुआ और शॉन माइकल्स उसके कमिश्नर थे और उन्होंने WWE चैंपियन ट्रिपल एच और द रॉक के बीच खिताबी मैच की घोषणा की। लेकिन मैच में शॉन माइकल्स ने रॉक को धोखा देते हुए उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक दी और तीन काउंट कर लिये। HBK ने यहाँ पर अपने दोस्त की मदद की उनका ख़िताब बचाए रखने के लिए। इसके बाद दोनों स्टार्स में काफी भिड़ंत हुई। 9. रायनो और जेरिको दोनों स्क्रीन से टकराएँ

youtube-cover

क्रिस जेरिको WWE के लोकप्रिय स्टार हैं। "अयातोल्लाह ऑफ़ रॉक एंड रोला" ने अपने डेब्यू साल में ही कमाल कर दिखाया। एक ही रात में उन्होंने द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर WWE के चैंपियन बन गए। साल 2001 में जेरिको ECW जे स्टार "द मैन बीस्ट" रायनो के साथ फिउड में शामिल थे। साल के अंत तक उनकी दुश्मनी अपने चरम पर पहुँच गई और रॉ के एक एपिसोड में दोनों रैसलर्स लड़ते हुए रिंग की ओर आएं। जेरिको को सुप्लेक्स से गिरा कर रायनो ने गोर की तैयारी कर ली। लेकिन रायनो ने जेरिको को स्मैकडाउन की स्क्रीन पर गोर किया जिससे सेट तबाह हो गया। इसके अगले हफ्ते स्मैकडाउन नए सेट के साथ आया जहाँ पर एक बड़ा सा मुक्का बना हुआ था। 8. “जिसके चेहरे से शो चलता है” उसने स्मैकडाउन में डेब्यू किया

youtube-cover

जॉन सीना को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। सीना काफी बड़े प्रोफेशनल रैसलर हैं और करीब एक दशक से कंपनी का चेहरा हैं। 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन कंपनी के सबसे बड़े क्रोस-ओवर रैसलर हैं और उनकी ये बात WWE से भी मेल खाती है। लेकिन साल 2002 में एक युवा जॉन सीना ने अपना डेब्यू किया और उनका सामना सबसे अच्छे तकनीकी रैसलर कर्ट एंगल से हुआ। जब एंगल ने सीना से पूछा कि उन्हें क्या देखकर ऐसा लगा की वें कर्ट एंगल को हरा देंगे? इसपर सीना ने जवाब दिया उनका "क्रूर आक्रामकता"। 14 साल और 15 ख़िताब जीतकर सीना आज WWE के सबसे कामयाब रैसलर्स में से एक हैं। 7. WWE द्वारा 9/11 के पीड़ितों की श्रद्धांजलि

youtube-cover

9/11 के हमलों का उद्देश्य US को उनके घुटने पर गिराने का था। लेकिन असर इससे उल्ट हुआ, मुश्किल के समय में लोगों ने एकता दिखाई। जहाँ पर अमेरिका अभी इस झटके से उभर रही थी, तब WWE ने एक शो करने का फैसला किया जिसके ज़रिये वें दुनिया को दिखा दें कि अमेरिका किसी के सामने नहीं झुकता। स्मैकडाउन का लाइव शो 9/11 के हमलों के बाद दिखाया जानेवाला पहला WWE शो था और 9/11 के बाद पहली बार दर्शकों की इतनी बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई थी। लिलियन गार्सिया का सितारों से चमकते बैनर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। 6. किराने की दुकान में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बुकर टी पर हमला किया

youtube-cover

साल 2001 में प्रोफेशनल रैसलिंग का नया दौर शुरू हुआ। WCW के बंद होने के बाद WWE प्रोफेशनल रैसलिंग की एकमात्र अधिकारी बन गयी। WCW के स्टार जो टाइम वॉर्नर से नहीं जुड़े थे, WWE ने उन्हें भी अपनी ओर कर लिया। यहाँ पर बुकर टी जैसे रैसलर्स को WWE में जगह मिली और उन्होंने इन्वेजन एंगल में अहम भूमिका निभाई। स्टोन कोल्ड और बुकर टी के बीच का फिउड कमाल का था। स्मैकडाउन के एक संस्करण में स्टोन कोल्ड ने बुकर टी पर किराने की दुकान में हमला किया। WWE का के मजेदार सेगमेंट था। किराने की दुकान में बुकर टी को उस हालात में देखकर सभी को मनोरंजन हुआ। 5. स्मैकडाउन ने एडी गुरेरो को याद किया

youtube-cover

WWE के इतिहास में एडी गुरेरो एक मनोरंजक रैसलर थे। “लैटिनो हीट”, अपने मंत्रा "झूठ, धोखा और चोरी” से लोकप्रिय होने लगे और उन्हें रैसलमेनिया 20 जगह दी गयी। एडी गुरेरो एक पल में दर्शकों को हंसा और दूसरे ही पल में उन्हें नाराज़ कर सकते थे। लेकिन साल 2005 में दुर्भाग्य से एडी गुरेरो चल बसे जिससे पुरे रैसलिंग जगत को तगड़ा झटका लगा। रॉ और स्मैकडाउन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एडी गुरेरो के खास दोस्त क्रिस बेन्वा ने स्मैकडाउन के मैच में ट्रिपल एच से मुकाबला किया। इस दुःख भरे माहौल के बाद क्रिस और ट्रिपल एच की भिड़ंत सभी रैसलिंग दर्शकों को अच्छे से याद रहेगी। 4. कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के बीच आयरन मैन मैच

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर की कामयाबी उनके शुरूआती समय से शुरू हुई, जहाँ पर वे स्मैकडाउन में कंपनी के टॉप डॉग बने। इससे लैसनर का टकराव ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल से हुआ। दोनों कई यादगार सेगमेंट और मुकाबलों का हिस्सा थे। इसमें कर्ट ने लैसनर को बेवकूफ बनाकर 300 पुश अप करवाएं और फिर उनका सामना रैसलमेनिया में हुआ। दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी। दोनों के फिउड का एक यादगार लम्हा था, स्मैकडाउन का आयरन मैन मैच जहाँ पर WWE चैंपिनशिप दांव पर लगी थी। उस मैच में लैसनर ने कर्ट एंगल को लॉक कर दिया जिसके बाद एंगल ने टैप आउट किया। अपनी सबमिशन होल्ड से कर्ट एंगल को टैप आउट करवाने वाले कुछ चुनिंदा रैसलर्स में से एक हैं। 5 में से 4 फाल्स के साथ लैसनर ने ये मैच अपने नाम कर ली और नए चैंपियन बने। 3. बिग शो और ब्रॉक लैसनर ने पूरा रिंग तोड़ दिया

youtube-cover

साल 2003 में ब्रॉक लैसनर और बिग शो की दुश्मनी काफी बढ़ गयी जिसकी वजह से दोनों का रिंग में आमना-सामना हुआ। ये मैच दो ताकतवर रैसलर्स के बीच थी। मैच जीतने के प्रबल दावेदार लैसनर थे और इसमें कोई नई बात नहीं थी। लेकिन जब लैसनर ने सुपरसुप्लेक्स की तैयारी की तब दर्शक अपने पैरों पर खड़े हो गए। किसी को पता नहीं था कि इसका अंत कैसे होगा और जल्द ही दोनों मैत पर गिर गए और इसके साथ साथ रिंग भी टूट गया। इसे देखकर दर्शकों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद बिग शो "टॉक इस जेरिको" के शो पर आएं और बताया कि ये पूरा खेल रचा गया था। "रिंग तोड़ने के पहले हमने ऐसा करने की तैयारी की थी। ऐसा समय में एडवर्ड ने रिंग के नीचे एयर बैग रखे हुए थे। इससे रिंग को कुछ इंच ऊपर उठाया गया था। इसलिए अगर मैं एक कोने पर चले जाऊं तो रिंग का संतुलन बिगड़ जाता। मेरा वजन ज्यादा है और संतुलन बिगड़ने की वजह से रिंग टूट गया। मुझे याद नहीं है कि ये कैसे हुआ, क्योंकि स्टंट कैसा होगा उसकी हमे कल्पना नहीं होती। लेकिन इसे इसकी टाइमिंग कमाल की रही। एलिस को इसका पूरा श्रेय जाता है।" 2. स्टीव ऑस्टिन ने DX एक्सप्रेस को तबाह किया

youtube-cover

स्टीव ऑस्टिन और DX के बीच की दुश्मनी सभी को पता है। विंस मैकमैहन के गले का कांटा बने स्टीव ऑस्टिन को रिकिशि ने बाहर किया, जिन्हें इस काम के लिए ट्रिपल एच ने चुना था। जहाँ मैकमैहन और DX को ऐसा लग रहा था कि ऑस्टिन को ठिकाने लगाया जा चुका था वहीँ ये अफवाहें थी की स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान ऑस्टिन बिल्डिंग में मौजूद थे। मैकमैहन और DX को रॉक ने वादा किया कि वें बिल्डिंग में मौजूद ऑस्टिन को उनके सामने लेकर आएंगे। हालांकि विंस और ट्रिपल एच को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन स्टीव ऑस्टिन बिल्डिंग के पार्किंग में मौजूद थे। ये स्मैकडाउन के इतिहास का बड़ा लम्हा था, जहाँ पर ऑस्टिन के क्रेन ने DX एक्सप्रेस को तबाह किया। 1. बिग बॉस मैन का गेट बिग शो के पिता के अंतिम संस्कार में गिरा

youtube-cover

एटीट्यूड एरा एनवेलप और कार क्रैश के लिए लोकप्रिय था। एक ऐसा घटना हुई बिग शो और बिग बॉस मैन के बीच हुई जिसपर कईयों ने सवाल खड़े किये। WWE ने घोषणा करी की बिग शो के पिता की स्तिथि ख़राब है (नाटक) और बिग बॉस मैन ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश की। इसके बाद स्मैकडाउन के एक एपिसोड में उन्होंने घोषित किया कि बिग बॉस के पिता गुज़र गये हैं और उन्होंने अपना एक कैमरा वहां भेजा जहाँ बिग शो अपने पिता को आखरी बार अलविदा कह रहे थे। इसके बाद बिग बॉस मैन की एंट्री हुई और वें ताबूत को लेकर जाने लगे। बिग शो ताबूत के ऊपर कूद पड़े और उनका पीछा करने लगे। हालांकि इस सही ढंग से नहीं दिखाया गया लेकिन फिर भी ये स्मैकडाउन का सबसे चर्चित एपिसोड था। लेखक: अखिलेश गंनावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी