Ad
Ad
स्टीव ऑस्टिन और DX के बीच की दुश्मनी सभी को पता है। विंस मैकमैहन के गले का कांटा बने स्टीव ऑस्टिन को रिकिशि ने बाहर किया, जिन्हें इस काम के लिए ट्रिपल एच ने चुना था। जहाँ मैकमैहन और DX को ऐसा लग रहा था कि ऑस्टिन को ठिकाने लगाया जा चुका था वहीँ ये अफवाहें थी की स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान ऑस्टिन बिल्डिंग में मौजूद थे। मैकमैहन और DX को रॉक ने वादा किया कि वें बिल्डिंग में मौजूद ऑस्टिन को उनके सामने लेकर आएंगे। हालांकि विंस और ट्रिपल एच को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन स्टीव ऑस्टिन बिल्डिंग के पार्किंग में मौजूद थे। ये स्मैकडाउन के इतिहास का बड़ा लम्हा था, जहाँ पर ऑस्टिन के क्रेन ने DX एक्सप्रेस को तबाह किया।
Edited by Staff Editor