Ad
Ad
एटीट्यूड एरा एनवेलप और कार क्रैश के लिए लोकप्रिय था। एक ऐसा घटना हुई बिग शो और बिग बॉस मैन के बीच हुई जिसपर कईयों ने सवाल खड़े किये। WWE ने घोषणा करी की बिग शो के पिता की स्तिथि ख़राब है (नाटक) और बिग बॉस मैन ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश की। इसके बाद स्मैकडाउन के एक एपिसोड में उन्होंने घोषित किया कि बिग बॉस के पिता गुज़र गये हैं और उन्होंने अपना एक कैमरा वहां भेजा जहाँ बिग शो अपने पिता को आखरी बार अलविदा कह रहे थे। इसके बाद बिग बॉस मैन की एंट्री हुई और वें ताबूत को लेकर जाने लगे। बिग शो ताबूत के ऊपर कूद पड़े और उनका पीछा करने लगे। हालांकि इस सही ढंग से नहीं दिखाया गया लेकिन फिर भी ये स्मैकडाउन का सबसे चर्चित एपिसोड था। लेखक: अखिलेश गंनावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor