साल 2003 में ब्रॉक लैसनर और बिग शो की दुश्मनी काफी बढ़ गयी जिसकी वजह से दोनों का रिंग में आमना-सामना हुआ। ये मैच दो ताकतवर रैसलर्स के बीच थी। मैच जीतने के प्रबल दावेदार लैसनर थे और इसमें कोई नई बात नहीं थी। लेकिन जब लैसनर ने सुपरसुप्लेक्स की तैयारी की तब दर्शक अपने पैरों पर खड़े हो गए। किसी को पता नहीं था कि इसका अंत कैसे होगा और जल्द ही दोनों मैत पर गिर गए और इसके साथ साथ रिंग भी टूट गया। इसे देखकर दर्शकों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद बिग शो "टॉक इस जेरिको" के शो पर आएं और बताया कि ये पूरा खेल रचा गया था। "रिंग तोड़ने के पहले हमने ऐसा करने की तैयारी की थी। ऐसा समय में एडवर्ड ने रिंग के नीचे एयर बैग रखे हुए थे। इससे रिंग को कुछ इंच ऊपर उठाया गया था। इसलिए अगर मैं एक कोने पर चले जाऊं तो रिंग का संतुलन बिगड़ जाता। मेरा वजन ज्यादा है और संतुलन बिगड़ने की वजह से रिंग टूट गया। मुझे याद नहीं है कि ये कैसे हुआ, क्योंकि स्टंट कैसा होगा उसकी हमे कल्पना नहीं होती। लेकिन इसे इसकी टाइमिंग कमाल की रही। एलिस को इसका पूरा श्रेय जाता है।"