एक समय रैसलमेनिया का मेन इवेंट की टिकट्स बिकवाता था। भले ही अंडर-कार्ड्स जरूरी हों लेकिन मेन इवेंट के कारण ही टिकट ज्यादा बिकते थे। उस समय WWE में हल्क होगन और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे रैसलर्स थे जो कि रैसलमेनिया के प्रमोशन के लिए जरूरी थे।
हालांकि काफी सालों से मेन इवेंट की वैल्यू कम हो गई है, चाहे वह हल्क होगन बनाम रिक फ्लेयर के मैच को होगन बनाम सिड बनाना हो या फिर शॉन माइकल्स की जगह लॉरेंस टेलर को लाना हो। हालांकि हमें काफी रैसलमेनिया सारे बढ़िया मैचेस भी देखने को मिलते हैं। आइए जानें WWE इतिहास के 10 सर्वश्रेष्ठ रैसलमेनिया मेन इवेंट मैचेस के बारे में-
#10 हल्क होगन बनाम मिस्टर टी बनाम राउडी रोडी पाइपर बनाम पॉल ऑर्नडोर्फ- रैसलमेनिया
1 / 10
NEXT
Published 06 Mar 2018, 13:42 IST