#1 द रॉक बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - रैसलमेनिया 17
Ad
बिना कोई शक कि ना केवल यह अब तक के सबसे बढ़िया रैसलमेनिया मैच में से एक था बल्कि अब तक के सबसे बढ़िया रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच में से था। इस मैच में सब कुछ एकदम अच्छा था। यह मैच जितनी अच्छी तरह शुरू हुआ, उतनी ही अच्छी तरह खत्म भी हुआ था। इस मैच में एक्शन की कमी एक बार भी नजर नहीं आई। स्टीव ऑस्टिन की विंस मैकमैहन के साथ दुश्मनी के कारण काफी सारे फैंस परेशान हो गए थे और इसके कारण हमें स्टोन कोल्ड का बढ़िया हील रन देखने को मिला। लेखक- डैविड कूलन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor