#9 द रॉक बनाम जॉन सीना - रैसलमेनिया 28
साल 2008 में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना से जब द रॉक के बारे में सवाल किया गया तब इन्होंने जवाब देते हुए कहा अगर रॉक को WWE से इतना ही प्यार है तो वह यहां क्यों नहीं है? उसके कुछ हफ्तों बाद ही WWE ने यह घोषणा की कि रॉकी जॉनसन और पीटर मेविया उस साल के हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे और द रॉक भी इस इवेंट में शामिल होंगे। यहीं से इन दोनों के ड्रीम मैच की शुरुआत हुई जिसके बाद द रॉक ने साल 2011 में WWE में अपनी वापसी की और इन दोनों के मैच को बनने में पूरा साल लग गया। यह मैच रैसलमेनिया 28 में हुआ था। यह मैच रैसलिंग से ज्यादा क्राउड रिएक्शन की वजह से जाना जाता है। ज्यादा नियर फॉल्स, रॉक बॉटम और एटीट्यूड एडजस्टमेंट के कारण ही फैंस को यह मैच ज्यादा पसंद आया था।
Edited by Staff Editor