#7 हल्क होगन बनाम द अल्टीमेट वारियर - रैसलमेनिया 6
हल्क होगन भले ही 1980 और 1990 के सबसे बड़े स्टार हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस दुनिया के बेस्ट रैसलर हैं। द अल्टीमेट वारियर भी एक अच्छे रैसलर हैं और इन्होंने काफी सारे बढ़िया मैचेस भी लड़े हैं। यह मैच हल्क होगन के करियर का सबसे बढ़िया मैच है। इस मैच में हमे कोई भी बेकार मूव्स से होगन पिन होते हुए नहीं दिखे। इस मैच में काफी अच्छे मूव्स देखने को मिले और वहां बैठी ऑडियंस ने भी इस मैच को काफी पसंद किया था।
Edited by Staff Editor