#6 रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता बनाम डैनियल ब्रायन - रैसलमेनिया 30
यह भले ही साल 2014 का बेस्ट मैच ना हो लेकिन यह मैच उसके बहुत ही करीब था। पहले हमें रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए दिखने वाला था जबकि डैनियल ब्रायन का मैच शेमस के साथ होने वाला था। लेकिन फैंस की मर्ज़ी के अनुसार WWE को अपने प्लान्स में बदलाव करने पड़े और इस मैच में हमें डैनियल ब्रायन भी लड़ते हुए दिखे। रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के डबल RKO/बतिस्ता बॉम्ब के बावजूद भी डैनियल ब्रायन ने इस मैच में अपनी वापसी की और एक शानदार जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor